कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर सोमवार को दुख जताया और दोनों प्रदेशों की सरकार से आह्वान किया कि वे मृतकों के परिवारों की हर संभव सहायता करें
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 24 घंटे में 38 लोगों की जान गयी. इस दुखद घड़ी में उन सभी के प्रियजनों को शोक संवेदनाएं. राज्य सरकारों से अपील है कि मृतकों के परिवारजनों की हर संभव सहायता करें.’’
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. इनके अलावा कौशांबी और फिरोजाबाद जिलों में भी रविवार को आकाशीय बिजली से सात लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य के तीनों जिलों से कुल 12 लोगों के मौत की खबर आई है.
उधर, राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई.