आप सभी को बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का करीना कपूर अनावरण करने वाली हैं. हाल ही में इस मौके पर करीना ने खुशी जताते हुए कहा कि, ”मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.” आपको बता दें कि करीना दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बहू हैं और आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है.
ऐसे में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का उद्घाटन पटौदी खानदान की बहू और अभिनेत्री करीना कपूर करने जा रही हैं और इस मौके पर करीना ने कहा कि “इस शाम का हिस्सा बनकर मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं उन सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करना चाहती हूं जो अपने देशों के लिए खेल रही हैं. उन्हें ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें देखना सशक्तिकरण का एहसास कराता है.” आपको बता दें कि उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बारे में कहा कि “मेरे दिवंगत ससुर भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक थे. इस ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है.” आप जानते ही होंगे इस समय करीना अक्षय कुमार के साथ “गुड न्यूज” में व्यस्त हैं और यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इसी के साथ करीना अगले साल रिलीज होने जा रही आमिर खान स्टारर “लाल सिंह चड्ढा” में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. आपको यह भी बता दें कि साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी का सातवां पुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा और महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जो की 8 मार्च तक आयोजित होने वाला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal