आईपीएल 2018: राशिद खान की घातक बोलिंग से पंजाब के किंग्स हुए ढेर...

आईपीएल 2018: राशिद खान की घातक बोलिंग से पंजाब के किंग्स हुए ढेर…

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर कम स्कोर बनाने के बाद जीत दर्ज करने में सफल रही। उसने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 132 रन बनाए थे। जवाब में दिग्गज बल्लेबाजों से भरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।आईपीएल 2018: राशिद खान की घातक बोलिंग से पंजाब के किंग्स हुए ढेर...  

13 रनों से मिली इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब की टीम तीसरे नंबर पर है। पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने सबसे अधिक 32 रन बनाए, जबकि गेल ने 23 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 3 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा, बासिल थंपी और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, पंजाब के अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गेल-लोकेश राहुल ने जोड़े 55 रन 
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपेक्षाकृत धीमी, लेकिन सधी शुरुआत की। गेल और लोकेश राहुल के रहते 5 ओवरों में सिर्फ 35 रन बने। लेकिन, छठे ओवर में गेल ने भी रफ्तार पकड़ ली। 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर क्रिस गेल के छक्के से किंग्स इलेवन पंजाब की हाफ सेंचुरी पूरी हुई। हांलाकि, 55 रनों के टीम स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लग गया। 

लोकेश राहुल के बाद गेल भी हुए आउट 
पहले लोकेश राहुल फिर क्रिस गेल का विकेट गिरा। राशिद खान ने लोकेश राहुल को एक लहराती बॉल पर बोल्डकर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का की मदद से 32 रन बनाए। वहीं, गेल को 23 रनों के निजी स्कोर पर बासिल थंपी ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। गेल ने 22 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। यहां पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन हो गया। 

हैदराबाद की जोरदार वापसी 
पंजाब की पारी संभलती इससे पहले ही 13वां ओवर करने आए शाकिब अल हसन को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में मयंक अग्रवाल (12) सीमारेखा के पास मनीष पांडे के हाथों लपक लिए गए। करुण नायर (11) को राशिद ने LBW कर पविलियन की राह दिखा दी। नए बल्लेबाज एरॉन फिंच ने शाकिब को छक्का लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद को फिर छक्का लगाने की कोशिश में मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हो गए। यही से हैदाबाद की टीम ने वापसी कर ली। 

एक ओवर में संदीप के दो शिकार 
इसके बाद 16वां ओवर करने आए संदीप शर्मा ने दो शिकार किए। उन्होंने मनोज तिवारी (1) ओर एेंड्रू टाय (4) को आउटकर मैच का रुख ही मोड़ दिया। अब हैदराबाद भारी पड़ने लगी। पुछल्ले बल्लेबाजों की बात करें तो बरिंदर सरन (2) रन आउट हुए, जबकि कप्तान आर. अश्विन (4) को राशिद खान ने आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। आखिरी विकेट के रूप में अंकित (8) आउट हुए। मुजीब (10) नाबाद लौटे।

अंकित राजपूत का ‘पंच’, 132 रन तक पहुंच सकी हैदराबाद 
स्टार बल्लेबाजों से पटी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के आगे घुटने टेकते नजर आई। यूपी के इस बोलर ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 बड़े विकेट झटके। उन्होंने पहले कप्तान केन विलियमसन (0), शिखर धवन (11) और ऋद्धिमान साहा को आउट किया। फिर पारी के आखिरी ओवर में फिफ्टी लगाकर टीम को संभालने वाले मनीष पांडे (54) और मोहम्मद नबी (4) को आउट कर हैदराबाद को 6 विकेट पर 132 रनों रोक दिया। एक अन्य विकेट मुजीब उर रहमान के खाते में गया। 

अंकित ने विलियमसन-धवन-साहा को सस्ते में किया आउट
पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने शुरुआत में ही एक के बाद एक 3 विकेट झटककर अपने कप्तान के फैसले को सही भी साबित किया। हैदराबाद के कप्तान विलियमसन (0) पहले ओवर में आर. अश्विन के हाथों लपके गए, जबकि शिखर धवन (11) तीसरे ओवर में करुण नायर के हाथों कैच आउट हुए। 5वें ओवर में अंकित ने ऋद्धिमान साहा (6) को आउट किया। यहां टीम का स्कोर 27 रन पर 3 विकेट हो गया। 

मनीष-शाकिब ने संभाली पारी 
इसके बाद शाकिब अल हसन और मनीष पांडे ने संभलकर खेलना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इस जोड़ी को मुजीब उर रहमान ने तोड़ा। रहमान की गेंद पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में शाकिब मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली। दूसरे छार पर मनीष पांडे ने 48 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। 

अंकित ने आखिरी ओवर में झटके 2 विकेट
आखिरी ओवर करने आए अंकित ने अपने चौथे ओवर में दो विकेट झटकरकर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाकर हैदराबाद की इज्जत बचाने वाले मनीष (54) को ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड किया। इसके बाद मोहम्मद नबी (4) को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। नबी का विकेट पारी की आखिरी बॉल पर गिरा। मनीष ने अपनी पारी में 51 गेंदें खेली, जबकि 3 चौके और 1 छक्का लगाया। यूसुफ पठान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह हैदराबाद 132 रना तक पहुंच सकी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com