सपा नेता आजम खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. अब आजम आईटी की रडार पर हैं। बुधवार की सुबह से आजम खान व उनके करीबियों पर शुरु हुई आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है। आजम खान व उनके करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की। कहा जा रहा है कि आयकर विभाग को अब तक की छापेमारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र मिले हैं।
आयकर विभाग के 19 टीमों ने देश भर में 20 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई ठिकाने शामिल हैं। बता दें कि 6 महीने पहले हलफनामे की जांच शुरू की थी. जिसके आधार पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापे मारे गए।
कहा जा रहा है कि अब तक की छापेनारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व ज्वैलरी की भी भी जानकारी मिली है। बुधवार देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी रही। आजम खान के खिलाफ आईटी की यह कार्रवाई रामपुर विधायक आकाश सक्सेना के शिकायत पर हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal