आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त का समय व राहुकाल और दिशाशूल के विषय में..

आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज यानी 4 जुलाई 2023 से सावन माह की शुरुआत हो रही है। सावन के पहले दिन ही मंगला गौरी व्रत रखा जा रहा है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त का समय व राहुकाल और दिशाशूल के विषय में।

पंचांग के अनुसार, आज यानी 4 जुलाई 2023, मंगलवार के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। सावन माह के सभी मंगलवार मां पार्वती की पूजा के लिए समर्पित हैं। आज के दिन मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाएगी। मां मंगला गौरी आदि शक्ति माता पार्वती का ही मंगल रूप हैं। पढ़िए आज का पंचांग।

आज का पंचांग ( Panchang 4 July 2023)

आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त – 4 जुलाई 01 बजकर 38 मिनट तक

नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा

शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त – 04:07 से 04:47 तक

विजय मुहूर्त – 02:45 से 03:40 तक

गोधूलि मुहूर्त – 07:22 से 07:42 तक

अभिजीत मुहूर्त – 12:03 से 12:57 तक

अशुभ समय

राहु काल – 15:53 से 17:34 तक

गुलिक काल – 12:30 से 14:12 तक

दुष्टमुहूर्त – 08:28 से 09:21 तक

दिशा शूल – उत्तर

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबलम – अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मीन

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 05 बजकर 46 मिनट से

सूर्यास्त- शाम 7 बजकर 15 मिनट पर

चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय

चन्द्रोदय- 08 बजकर 30 मिनट से

चन्द्रास्त- 06 बजकर 16 मिनट तक

चन्द्र राशि – धनु

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com