कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मगलवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कुरनुल में बच्चों के साथ मुलाकात की और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बात की.
पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से रेप की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं ने एक बार फिर समाज को चौंका दिया है. इन घटनाओं पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठा दिए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि देश में एक बार फिर बेटियों के साथ गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस मुद्दे पर चुप रहना अस्वीकार्य है.
राहुल ने लिखा कि ऐसी सरकार पर शर्म आती है जो देश की महिलाओं को असुरक्षित और खौफ में जीने के लिए रखती है. वहीं रेपिस्ट आसानी से घूम रहे हैं. रेवाड़ी मामले पर कांग्रेस पार्टी लगातार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को घेर रही है. इसको लेकर कई जगह प्रदर्शन भी किया गया.