आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को गुडुरु थाना क्षेत्र की सीमा में तीन गांवों में छापेमारी में 15,000 लीटर गुड़ वॉश, 5 लीटर देशी शराब जब्त की। सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम ने गुडुरु पुलिस थाना क्षेत्र के गांद्रम, गौदापलेम, नयदूपेटा गांवों में कृषि क्षेत्रों में देशी शराब बनाने की इकाइयों पर छापे मारे।
छापे में पुलिस ने 5 लीटर देशी शराब और 15,000 लीटर गुड़ वॉश के साथ देशी शराब बनाने के लिए बर्तन और ड्रम को जब्त किया। पुलिस ने जब्त की गई शराब और गुड़ वॉश को भी नष्ट कर दिया। हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।