अहमदाबाद में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के फोटो, पुतले जलाकर लोगों ने चीनी सामान का किया बहिष्कार

अहमदाबाद के बापू नगर स्थानीय लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के फोटो, पुतले व चाइना से निर्मित सामान जलाकर चीन के प्रति अपना गुस्‍सा जाहिर किया। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच चल रहा तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है। गलवन घाटी के पास मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस झड़प के दौरान 43 चीनी सैनिकों के भी ढ़ेेर होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख में गलवन घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को भारी संख्या में नुकसान हुआ।

गौरतलब है कि मंगलवार को गलवन घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। वहीं चीन के 47 जवानों के मारे जाने की भी सूचना है। 1962 के बाद यह पहली बार है जब इस क्षेत्र में तनाव पैदा हुआ है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वो क्षेत्र है जहां पर वास्तविक नियंत्रण रेखा स्पष्ट रूप से परिभाषित है और दोनों ही देशों ने इसे स्वीकार भी किया है। हालांकि चीन का इस इलाके में दखल बताता है कि वो अपनी आक्रामक विस्तारवादी नीति को एक बार फिर सामने रखकर आगे बढ़ रहा है। भारत के लिए ये इलाका विभिन्न दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com