असम: भाजपा को सहयोगी दल ‘अगप’ की धमकी, अगर ये बिल हुआ पास तो टूटेगा गठबंधन

असम में भाजपा की सहयोगी दल असम गण परिषद के कोटे से मंत्री बने अतुल बोरा ने केंद्र की सरकार को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर सरकार नागरिक संशोधन विधेयक पारित करती है तो हम सरकार सेे गठबंधन खत्‍म कर  देंगे। 

बता दें कि असम में भाजपा ने असम गण परिषद के साथ मिलकर सरकार बनाई है। उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों में भाजपा सरकार के लिए यह बहुत बड़ी समस्‍या है। नागरिक संशोधन बिल 2016 को लेकर अधिकतर राज्‍यों में सरकार का विरोध हो रहा है। असम की सर्वानंद सोनोवाल सरकार के मंत्री बोरा ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इस नागिरक संशोधन बिल संसद में पारित करती है तो हम राज्‍य सरकार के साथ किया गठबंधन तोड़ लेंगे।

गलत परंपरा को लेकर विरोध

मोदी सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना का राज्‍य में कई जगह विरोध हो रहा है। इस बिल के अनुसारस बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान के अल्‍संख्‍यक नागरिकों को भी आसानी से नागरिकता दिए जाने का प्रावधान अपनाया गया है। इस मुद्दे को लेकर आवाज उठा रहीं कई दलों का कहना है कि राज्‍य में इससे गलत परंपरा की शुरुआत होगी।

असमंजस में सीएम

सरकार के सहयोगी दल असम गण परिषद के विरोध के बाद से भाजपा सरकार भी पेशोपेश में फंसी है। असम के मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मुद्दे पर बैकफुट पर हैं। सुरक्षा के लिहाज से सीमा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com