असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की अचनाक तबीयत बिगड़ गई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कई दिनों से सीएम गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सोमवार रात 11.00 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि
गोगोई के शरीर में अचानक ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगा। मिली जानकारी के मुताहबिक, उनके शरीर में 88 फीसद ऑक्सीजन का सेचुरेशन स्तर गिया गया था। इसके तुरंत बाद डॉक्टरों की टीम ने फौरन उन्हें 1 यूनिट प्लाज्मा के साथ-साथ 2 लीटर ऑक्सीजन की सप्लाई उनके शरीर में की।
फिलहाल उनके शरीर में ऑक्सीजन का सेचुरेशन स्तर 96 फीसद तक पहुंच गया है। बता दें कि कांग्रेस के नेता गोगोई ने पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आने के बादअपने संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया था।