एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फिटनेस के अलावा अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों बॉलिवुड के उन चर्चित कपल में से एक हैं, जो किसी न किसी कारण से खबरों में रहते ही हैं। बीती शाम मलाइका ने फिल्मफेयर के एक इवेंट में (6th edition of Filmfare Glamour & Style Awards) कुछ ऐसा कहा है कि एक बार फिर से यह जोड़ी चर्चा में बन गई है।
सितारों से सजी इस महफिल में मलाइका को यहां ‘दीवा ऑफ द इयर’ (Diva of the year) के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह इस अवॉर्ड को पाने के बाद जब स्पीच दे रही थीं तो सोफी चौधरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि मलाइका के टच से कैसे कोई भी कैसे दीवा बन जाता है और तभी स्टेज स्क्रीन पर अर्जुन कपूर की तस्वीर फ्लैश होने लगी। मलाइका ने सोफी की इन बातों का तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘वह मेरे से बड़े दीवा हैं।’
इस इवेंट में मलाइका ने शिमरी ड्रेस पहन रखी थी और हमेशा की तरह वह ग्लैमरस लग रही थीं। हालांकि, मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को ऑफिशली स्वीकार कर लिया है, लेकिन शादी की बात से दोनों अब तक इनकार करते आ रहे हैं। फिलहाल अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म ‘पानीपत’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 6 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में कृति सैनन भी लीड रोल में हैं, जो अर्जुन कपूर की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म में पानीपत की तीसरी लड़ाई दिखाई जाएगी। इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका अफगान के राजा अहमद शाह अब्दाली और अर्जुन कपूर के किरदार सदाशिवराव भाऊ की लड़ाई को दिखाया जाएगा। ‘पानीपत’ में संजय दत्त, कृति सेनन और अर्जुन कपूर के अलावा पद्मिनी कोल्हापुरे भी और जीनत अमान भी नजर आने वाली हैं|
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
