रविशंकर प्रसाद ने कहा, महागठबंधन अवसरवादी था. गठबंधन में सारे अवसरवादी नेता एक हो गए थे, जिसे जनता ने नकार दिया.” रविशंकर ने इस जीत के लिए एनडीए की एकजुटता को प्रमुख बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद बीजेपी का प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है. उल्लेखनीय है कि रविशंकर प्रसाद के मुकाबले महागठबंधन ने कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी से निकाले जाने का लंबे अरसे तक इंतजार करने के बाद सिन्हा टिकट न मिलने को संकेत मानते हुए चुनाव से कुछ ही दिनों पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.