अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर राशन सामग्री से लदा ट्रक पलटा, दुर्घटना से हाईवे पर भारी जाम

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर अति संवेदनशील लोहाली के समीप निर्माण व राशन सामग्री से लदा ट्रक हाईवे पर ही पलट गया। दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया। इस दौरान जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।

मदकोट (पिथौरागढ़) निवासी हरीश ट्रक यूके 04 सीबी 0143 में निर्माण व अन्य सामग्री लेकर हल्द्वानी से मदकोट को रवाना हुआ। हरीश हाईवे पर अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाडी़ के समीप पहुंचा ही था की पहाडी़ से एकाएक गीरे पत्थरो से वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन पहाडी़ से टकराकर हाईवे पर पलट गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई।

वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक को बमुश्किल बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार वाहन चालक की हालत खतरे से बाहर है। हाइवे पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस ने जाम खुलवा यातायात सुचारू करवाया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें पड़ा सामान हाईवे पर बिखर गया। करीब एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि पहाड़ी से बड़े बोल्डर नहीं गिरे और बड़ा हादसा टल गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com