अलीगढ़ में पीएम मोदी की रैली 22 अप्रैल को

पीएम नरेंद्र मोदी की 22 अप्रैल की रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं। 18 अप्रैल को एसपीजी ने भी यहां डेरा डाल दिया और एडीजी जोन भी यहां पहुंच गईं। इस दौरान रैली स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा पर मंथन हुआ। अधिकारियों ने बातचीत के बाद मुख्यालय से बी बुक के अनुसार फोर्स की मांग की है।

मुआयना
प्रधानमंत्री 22 अप्रैल को अलीगढ़-हाथरस की संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 18 अप्रैल को एसपीजी के डीजी आलोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी अलीगढ़ पहुंच गए। इसके अलावा आगरा से आईं एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी जोन शलभ माथुर, कमिश्नरी चैत्रा वी, डीएम विशाख जी., एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट नुमाइश ग्राउंड पहुंचे।

अधिकारियों ने ब्लू बुक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के लिए मंच, पंडाल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान तय किया गया कि मुख्यालय से फोर्स मांगा जाएगा। जिसके तहत कानपुर, आगरा व मेरठ जोन से फोर्स व एसपी स्तर से अधिकारी आएंगे। एसपीजी भी अपने स्तर पर प्रबंधन करेगी। साथ में 14 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।

मंच बनना शुरू
इधर, मुजफ्फरनगर की फर्म ने टैंट, मंच, बल्ली लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। यहां तीन जर्मन हैंगर लगेंगे। सभी जगह लोहे की ग्रिल लगेगी। पीएम मोदी की रैली का मुख्य मंच आठ फुट ऊंचा व 60 फुट चौड़ा होगा। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह आदि के अलावा कौन रहेगा इसका फैसला प्रदेश नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। वहीं हेलीपैड पर रहने वाले स्थानीय पदाधिकारियों की सूची बननी शुरू हो गई है।

इधर, रैली के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलस धर्मेंद्र सिंह ने रैली के सहसंयोजक व महानगर प्रभारी श्रीचंद शर्मा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष इंज. राजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला के साथ रैली स्थल का दौरा किया। इस मौके पर संतोष सिंह, सर्व व्यवस्था प्रमुख मेयर प्रशांत सिंघल, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक अनिल पाराशर, वैभव गौतम, सुरेश शर्मा,मानव महाजन, जितेंद्र वाष्र्णेय, शिवनारायण शर्मा, भूपेंद्र वाष्र्णेय, पंकज अग्रवाल, राकेश शर्मा, अशोक राणा, ठा. गोपाल सिंह, अनिल पाराशर,संजय गोयल पवन खंडेलवाल, गोपाल माहेश्वरी, अतुल राजा आदि मौजूद रहे।

पीएम की रैली को लेकर ब्लू बुक के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एसपीजी व पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। -विशाख जी., डीएम

कार्यक्रम स्थल पर सभी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय से फोर्स की डिमांड की जा रही है। अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। तैयारियों पर मंथन जारी है।-संजीव सुमन, एसएसपी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com