ऑनलाइन स्कैम की कोई लिमिटेशन नहीं है। भारत में ऑनलाइन स्कैम कभी भी और किसी के भी साथ और किसी भी तरीके से हो सकता है। ऐसे में आपको हरदम अलर्ट रहना होगा। साइबर ठग हर बार नए-नए तरीके अपनाते हैं। इस बार ठगों ने एक महिला को बैंक कर्मचारी बनके 5.24 लाख रुपये का चूना लगाया है।
ठगों ने महिला से डाउनलोड कराए एप
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के ठाणे की एक 24 वर्षीय महिला ने ताजा साइबर ठगी में 5.24 लाख रुपये गंवाए हैं। महिला को एक शख्स ने बैंक कर्मचारी के तौर पर कॉल किया था। महिला को शख्स ने बताया था कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड के डिपार्टमेंट से है। महिला से शख्स ने क्रेडिट कार्ड के बकाया पेमेंट करने के लिए कहा और इसके लिए उसने महिला को एंड्रॉयड पैकेज (APK) फाइल भेजकर एक एप डाउनलोड कराया।
एप डाउनलोड करते ही खाते से निकले 5.24 लाख रुपये
महिला ने जैसे ही एप को इंस्टॉल किया, वैसे ही उसके खाते से 5.24 लाख रुपये निकल गए। शुरुआती जांच के मुताबिक ठग ने महिला के फोन में रिमोट कंट्रोल (दूर से कंट्रोल किए जाने वाले) वाले एप को इंस्टॉल किया था और वह दूर बैठे ही महिला के फोन को ऑपरेट कर रहा था, जबकि महिला को इसकी भनक तक ना लगी।
इस तरह के स्कैम से बचने का क्या है रास्ता?
इस तरह के स्कैम बहुत ही आम हो गए हैं। आपके लिए बेहतर यही है कि किसी भी तरह के अनजान एप को डाउनलोड ना करें। किसी थर्ड पार्टी स्टोर से तो कोई एप भूलकर भी डाउनलोड ना करें। इसके अलावा यदि कोई बैंक कर्मचारी बनकर आपको फोन कर रहा है तो तुरंत उसके नंबर को ब्लॉक करें और शिकायत करें। किसी भी सूरत में अपने बैंक की डीटेल किसी के साथ शेयर ना करें। मैसेज में आए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और अपनी निजी जानकारी ना साझा करें। गूगल प्ले-स्टोर या एपल एप स्टोर के अलावा किसी भी अन्य सोर्स से कोई एप डाउनलोड ना करें।