नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव हारने के बाद ट्वीट कर अपनी गलती स्वीकार की है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हां, हमसे गलतियां हुई हैं। ट्विटर पर लेटर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पिछले दो दिनों से मैंने बहुत से कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की है…हां, हमने गलतियां की हैं लेकिन हम इसका आत्ममंथन करेंगे और इसको सुधारेंगे।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा- गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे
उन्होंने अपने लेटर में आगे लिखा, ‘अब फिर से ड्राइंग बोर्ड पर वापस लौटने का यह समय है…इसको सुधारना उचित होगा। उन्होंने कहा कि यह हम अपने कार्यकर्ताओं और वोटरों से कहना चाहते हैं। यह हम अपने आप से कहना चाहते हैं। एक्शन की जरूरत है और किसी बहाने की जरूरत नहीं है। यह वापस काम पर लौटने का समय है। अगर हम समय-समय पर स्लिप भी करते हैं तो उसका तरीका यही है कि हम उनसे सबक लें और आगे बढ़ें। उन्होंने अंत में कहा कि केवल एक ही चीज शाश्वत है और वह है-बदलाव।’
कुमार विश्वास ने केजरीवाल को सुनाई खरी-खरी
एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के सदस्य कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद को सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में पीएम मोदी पर हमला नहीं करना चाहिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वास ने कहा है कि केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर पीएम पर हमला नहीं करना चाहिए था। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में पीएम से सबूत मांगने की बात को भी गलत ठहराया।
कुमार विश्वास ने ईवीएम मामले में कहा कि पार्टी अपनी बात वोटर्स तक नहीं पहुंचा पाई, जिसकी वजह से आप को हार का सामना करना पड़ा। सीएम केजरीवाल इन दिनों अपने राजनीतिक जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हां मैंने गलती की है। इसके लिए हम पार्टी नेताओं से मिलकर आत्मचिंतन करेंगे और शून्य से शुरुआत करेंगे।