भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस और अरबपति राजनेता टॉम स्टीयर को निशाना बनाकर भेजे गए दो संदिग्ध पैकेजों को बरामद किया गया साथ ही फेडरल अधिकारियों ने फ्लोरिडा के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. व्यक्ति पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना के लिए पाइप बम भेजने का आरोप है. हैरिस और स्टीयर दोनों ही डेमोक्रेट हैं.
अमेरिका में बरामद इन पैकेजों की कुल संख्या अब 14 हो गई है. इनमें से किसी में विस्फोट नहीं हुआ लेकिन इसने अधिकरियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है क्योंकि उन्हें अन्य उपकरणों के भेजे जाने को लेकर चिंता है.
कानून अधिकारियों ने शुक्रवार को हैरिस को भेजे गए एक पैकेज की जांच तुरंत शुरू कर दी, जिसे सैक्रामेंटो में एक डाक कर्मचारी ने ढूंढा. हैरिस सीनेट में सेवाएं देने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी हैं.
हैरिस को 2020 राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में एक प्रमुख दावेदार माना जाता है. हैरिस को ट्रंप की मुखर आलोचक के रूप में भी जाना जाता है. ट्रंप के कई आलोचकों को इस सप्ताह की शुरुआत में निशाना बनाया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal