ईरान ने कहा कि वह फिर से यूरेनियम और परमाणु संवर्द्धन शुरू करने जा रहा है. महाशक्तियां 60 दिन के भीतर अमेरिकी प्रतिबंधों से उसे बचाने के लिए कोई नई शर्त नहीं तैयार करतीं, तो वह (ईरान) फिर से यूरेनियम और परमाणु संवर्द्धन शुरू कर देगा. इस पर ईरान को चीन का समर्थन मिला है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/America-b_220818-660x330.jpg)