भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में बच्चों के यौन शोषण के मामले सामने आते रहते हैं और अब तक एक बड़ी चिंता का विषय है। ताजा मामला अमेरिका का है जहां चर्च के 300 पादरियों पर 1000 बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा है। मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत का है। एक जांच रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कैथोलिक पादरियों ने सात दशक के दौरान हजारों बच्चों का यौन शोषण किया।
सीएनएन ने मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘हमारा मानना है कि पीडि़त बच्चों की वास्तविक संख्या हजारों में हो सकती है। पादरी कम उम्र के लड़कों और लड़कियों के साथ दुष्कर्म करते रहे और ईश्वर के बंदे जिन पर इनकी जिम्मेदारी थी, उन्होंने कुछ नहीं किया और इन कृत्यों को छुपाए रखा।’ यह रिपोर्ट सैकड़ों पेज में है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal