अमेरिका ने रूसी विमान खरीदने के लिए चीनी सैन्य इकाई पर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-25 लड़ाकू विमान और जमीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक अहम इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका ने कहा है कि चीन के रक्षा मंत्रालय के उपकरण विकास विभाग की खरीद ने रूस पर उसके प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है।

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस कार्रवाई का मकसद रूस की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों के जवाब में उस पर हर्जाना लगाना है।’ ट्रंप प्रशासन ने चीनी सेना पर ये प्रतिबंध कैटसा (काउंटरिंग अमेरिकन एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट) कानून के तहत लगाए हैं। साथ ही अमेरिका की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि वह कैटसा नियमों के तहत 33 रूसी खुफिया और उनसे जुड़े संस्‍थानों को भी प्रतिबंधित श्रेणी में डाल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com