लॉस एंजिल्स, अमेरिका के लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर टर्मिनल नंबर 1 पर एक शख्स के पास बंदूक रखने की जानकारी के बाद अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों को एयरपोर्ट पर एक शख्स के पास बंदूक रखने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सभी सचेत हो गए। हालांकि, एयरपोर्ट पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की गोलीबारी नहीं हुई। इतना ही नहीं इस शख्स के पास कोई हथियार भी बरामद नहीं किया गया है। हालांकि, स्व-निकासी अभियान (self-evacuation) के दौरान 2 लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रात 7.30 बजे की है। इस दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्व-निकासी अभियान के दौरान कम से कम 300 यात्रियों को निकाला गया है। मामले की आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है।