अमेरिका के फ्लोरिडा में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा होने से टल गया है. यहां यात्रियों से भरा एक बोइंग 737 विमान नदी में गिर गया है. हादसे के वक्त विमान में 136 यात्री सवार थे. एजेंसी ने जैक्सनविले स्थित नेवल एयर स्टेशन के हवाले से जानकारी दी है कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ग्वाटानामो बे नेवल स्टेशन से फ्लोरिडा आ रहा विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद फिसल गया और पास की सेंट जोंस नदी में जा गिरा. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है. स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि हादसे में कम से कम दो यात्री घायल हुए हैं. जिस वक्त विमान की लैंडिग हो रही थी, उस समय वहां पूरा इलाका तेज तूफान की चपेट में था. यह हादसा अमेरिका के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात 9:40 बजे हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हादसे के बाद बचाव कार्य की स्थिति जानी. नदी में गिरने के बाद विमान डूबा नहीं. उसपर सवार हर यात्री सही सलामत है.