अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी

अमेरिका के राष्ट्रपति सोमवार से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उनकी पत्नी व अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी, जहां वह हैपीनेस क्लास में बच्चों के बीच खुशियां बिखेरेंगी।

हालांकि उनके इस दौरे से पहले ही काफी विवाद हो गया है। वहीं इस बीच उस इलाके का नाम सामने आया है जहां के सरकारी स्कूल में मिलेनिया ट्रंप दौरा करने वाली हैं।

मेलानिया ट्रंप के दौरे को लेकर दिल्ली के पार्षद मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेलानिया ट्रंप नानकपुरा के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। इसके लिए हम उन रास्तों का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं जहां से मेलानिया स्कूल जाएंगी। सभी नगर निगम के विभाग तैयारियों में व्यस्त हैं। हालांकि अभी भी ये नहीं पता चला है कि वो किस स्कूल का दौरा करेंगी।

दिल्ली सरकार के स्कूल में 25 फरवरी को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की यात्रा के दौरान स्वागत कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद भाजपा का मामले में स्पष्टीकरण सामने आया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महत्वपूर्ण मौकों पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारत सरकार अमेरिका को यह सलाह नहीं देता कि कौन आएगा और कौन नहीं। इसलिए हम इस ‘तू-तू मैं-मैं’ में नहीं पड़ना चाहते।

मनीष सिसोदिया ने उनका और केजरीवाल का नाम मिलेनिया ट्रंप के आयोजन से काटे जाने पर प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि हैपीनेस क्लास सभी नफरत और छोटी मानसिकता का हल है। मैं खुश हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया को एक रास्ता दिखा रहे हैं। दुनिया ये जानने के लिए उत्सुक है कि हम अपने हैपीनेस क्लास में क्या कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com