प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि मतदान प्रतिशत इसलिए कम रह जाता है, क्योंकि अमीर लोग वोट डालने नहीं जाते। उन्हें लगता है कि उनके वोट न देने से क्या होगा। हालांकि लोकतंत्र की जड़ तभी मजबूत होगी, जब सभी लोग मतदान करेंगे। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की।
स्वीप के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) सभागार में स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे कुछ युवा वोटरों को मतदान पहचान पत्र दिया। मतदाता जागरूकता की तैयारियों के संबंध में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
कहा, मतदाता वोट के महत्व को समझें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता वोट के महत्व को समझें। प्रशासन अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। गीत, नाटक के माध्यम से मतदाताओं को भावनात्मक रूप से संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। हमें मतदाताओं को यह समझाना है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पड़कर अपने मत का गलत प्रयोग नहीं करना है। हर व्यक्ति अपना वोट डालने के साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि इस बार गर्मी के बावजूद रिकार्ड मतदान हो। उन्होंने मंडल के सभी जिलाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।
बोले कमिश्नर, चुनाव में सहभागिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग
मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि चुनाव में सहभागिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए पूरे मंडल में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चल रहा है। ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी लोगों को दी जा रही है। इसके लिए जागरूकता क्लब भी काम कर रहे हैं।
बोले पुलिस महानिदेशक, अधिक से अधिक लोग करें मतदान
प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने कहा कि हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करे। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने कहा कि इस बार हर पुलिस कर्मी मतदान कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की गई है।
कई जिलों के डीएम ने रिकार्ड मतदान का दिलाया भरोसा
डीएम प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, डीएम कौशांबी मनीष कुमार वर्मा, डीएम फतेहपुर संजीव सिंह और डीएम प्रतापगढ़ मार्कंडेय शाही ने अपने-अपने जनपद में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। भरोसा दिलाया कि इस बार रिकार्ड मतदान होगा। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रदर्शनी में लगी चित्रों के विषय में बताया। ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी शटलर अभिन्न श्याम गुप्ता, नमिता सेठ, आरजे गोविंद को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आइकान बनाया गया। मंडलभर के अधिकारी, प्रबुद्ध लोग इस मौके पर मौजूद थे।
प्रयागराज मंडल में होगा 70 फीसद से अधिक मतदान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज मंडल में 70 फीसद से अधिक मतदान की उम्मीद जताई है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर में मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
बोले, लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रयागराज मंडल में 55 फीसद मतदान हुआ था। इस बार 70 फीसद से अधिक मतदान हो सकता है। इसके लिए एक सितंबर 2018 से अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कानून व्यवस्था से लेकर बूथों पर उचित सुविधा दिलाई जाएगी। रोजा अवधि के दौरान मुस्लिम वोटरों के लिए अलग से किसी तरह की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अलग से कोई व्यवस्था नहीं की है। बताया कि जो वोट निशक्त होंगे, उन्हें पहले वोट डालने दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सर्किट हाउस में ही मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्देश दिया।
दैनिक जागरण के ‘जनतंत्र की वॉल’ अभियान की शुरूआत की
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के हाल में स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों से वोट डालने की अपील की। 20 दिन तक चलने वाले दैनिक जागरण के ‘जनतंत्र की वॉल’ मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज जोन के एडीजी एसएन साबत, मंडलायुक्त डॉ आशीष कुमार गोयल समेत अधिकारियों ने ‘जनतंत्र की वॉल’ पर हस्ताक्षर किए।