मोदी सरकार ने बाढ़ से प्रभावित कर्नाटक और बिहार को 1,813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का एलान किया है. सरकार ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कर्नाटक और बिहार को 1,813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय मदद प्रदान करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है.

इसके तहत बिहार के लिए 400 करोड़ रुपये और कर्नाटक के लिए 1,200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति से दी गई है.
केंद्र सरकार द्वारा दी गई मंजूरी के बाद कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राज्य के लोगों के लिए 1200 करोड़ रुपये का आवंटन कर उनका तिरस्कार किया गयाहै, क्योंकि प्रदेश सरकार ने इसके लिए 35 हजार करोड़ रुपये की क्षति होने का आकलन किया था.
कांग्रेस ने कहा कि इससे पता चलता है कि केंद्र को बीएस येदियुरप्पा की सरकार पर जरा भी विश्वास नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के लोगों के धैर्य की लगातार परीक्षा ले कर रहे हैं.
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अतिरिक्त आर्थिक सहायता को स्वीकृति दी है.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि, ‘गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपये और कर्नाटक के लिए 1,200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को स्वीकृति दी है. ‘
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal