अभी-अभी: US ने चलाई घातक मिसाइल, किम जोंग के साथ इनकी भी हलक में अटकी सांस मची तबाही...

अभी-अभी: US ने चलाई घातक मिसाइल, किम जोंग के साथ इनकी भी हलक में अटकी सांस मची तबाही…

New Delhi: पिछले कुछ दिनों से South Korea द्वारा लगातार जारी Missile परीक्षणों से US अब सख्त कार्रवाई के मूड में आ गया है। America ने आज अपनी घातक Thaad मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया। इस परीक्षण से न केवल South Korea में हड़कंप मचा हुआ है, बल्कि China भी America के इस अचानक परीक्षण से परेशान है।अभी-अभी: US ने चलाई घातक मिसाइल, किम जोंग के साथ इनकी भी हलक में अटकी सांस मची तबाही...नेहरू-एडविना के संबंधों पर पहली बार एडविना की बेटी ने बोली ये बड़ी बात, पूरी दुनिया रह गई हैरान…

आपको बता दें कि ‘थाड’ प्रणाली का परीक्षण उस वक्त किया गया है जब दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने अपने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने कहा कि इस परीक्षण के दौरान अलास्का में मध्यम दूरी की मिसाइल को दागा गया और फिर थाड प्रणाली ने इसका पता लगाया और रोका भी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली का यह 15वां परीक्षण था। थाड का मतलब ‘टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ है।

 

 

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिटक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की वजह से वह अपने क्षेत्र में जल्द थाड की तैनाती करेगा। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल के परीक्षण ने चीन के कान भी खड़े कर दिए हैं। अमेरिका का भारत से करीबी रिश्ता होने के कारण चीन के माथे पर चिंता साफ देखने को मिल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com