याद दिला दें कि बीएसएनएल ने रात में फ्री कॉलिंग और रविवार को फ्री कॉलिंग की सुविधा को 21 अगस्त 2016 में लॉन्च किया था। इसी दिन 15 अगस्त को भी फ्री कॉलिंग का तोहफा ग्राहकों को दिया गया था। कंपनी की इस सुविधा का फायदा देशभर के करीब 1.5 करोड़ यूजर्स को मिलेगा।
कंपनी ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस सर्विस से वे यूजर्स को लैंडलाइन की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। कंपनी चाहती है कि लोग घर पर लैंडलाइन का इस्तेमाल करें और मोबाइल बिल पर खर्च कम करें। बता दें कि बीएसएनएल की कोलकाता यूनिट के मुख्य महानिदेशक एसपी त्रिपाठी ने बताया था कि 1 फरवरी से रविवार को मुफ्त कॉलिंग सुविधा वापस लेने का बदलाव राष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा।