अभी-अभी: BJP विधायक पर हुई एफआईआर, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ केस...

अभी-अभी: BJP विधायक पर हुई एफआईआर, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ केस…

बिलासपुर के झंडूता से भाजपा विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जेआर कटवाल सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है। अदालत के आदेश पर छोटा शिमला थाना में केस दर्ज किया गया है। मामला वर्ष 2015 का है जब कटवाल महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक थे। शिकायतकर्ता प्रताप सिंह का कहना है कि प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह विभाग में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।अभी-अभी: BJP विधायक पर हुई एफआईआर, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ केस...
कुछ महीनों बाद ही विभाग की ओर से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। इसी बीच, शिकायतकर्ता ने विभाग से आरटीआई के तहत कुछ जानकारी लीं।

आरोप है कि जो रिकॉर्ड शिकायतकर्ता को मुहैया करवाया गया उससे छेड़छाड़ की गई थी। इसी को आधार बनाकर शिकायतकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।  अदालत ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बोले- मामले की कोई जानकारी नहीं

विधायक जेआर कटवाल का कहना है कि शिकायतकर्ता अपना कार्य ठीक से नहीं करते थे। इनके खिलाफ विभागीय जांच हुई है। एक मामले में उन पर प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर एक लाख की कॉस्ट लग चुकी है। 

जिस समय वह विभाग के निदेशक थे, उस समय रिकार्ड से छेड़खानी के आरोप में विभागीय जांच के आदेश भी दिए थे। उसके बाद वह सेवानिवृत्त हो गए थे।

अब उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। एसपी शिमला उमापति जम्वाल ने कहा कि अदालत की ओर से सीआरपीसी 156 (3) के तहत शिकायत आई है। थाना छोटा शिमला पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com