अभी-अभी: विराट कोहली ने चहल की 'नो बॉल' पर दिया तगड़ा जवाब....

अभी-अभी: विराट कोहली ने चहल की ‘नो बॉल’ पर दिया तगड़ा जवाब….

दक्षिण अफ्रीका ने छह मैचों की सीरीज का रोमांच बरकरार रखा है। प्रोटियाज ने शनिवार को जोहानसबर्ग में खेले गए चौथे वन-डे में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच विकेट से हरा दिया। वर्षा बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 15 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।अभी-अभी: विराट कोहली ने चहल की 'नो बॉल' पर दिया तगड़ा जवाब....हार से निराश टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम जीत के हकदार नहीं थे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया। वह इस बात से भी खफा थे कि टीम इंडिया ने बारिश के कारण हुए ब्रेक के बाद तेजी से रन नहीं बनाए जबकि टीम की स्थिति काफी बेहतर थी।
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर खेला, इसलिए वह जीत के हकदार थे, हम नहीं। पिच शाम को तेज हो चुकी थी और दूसरे हाफ में हमारे गेंदबाज स्थायी नहीं हो सके।’

यह अंतर कोहली को नहीं आया पसंद

टीम इंडिया एक समय एक विकेट पर 172 का स्कोर बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन तभी कप्तान कोहली और शतकवीर शिखर धवन ब्रेक से पहले और बाद में पवेलियन लौट गए। यहां से दक्षिण अफ्रीका ने दमदार वापसी की और टीम इंडिया को 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन के स्कोर पर रोक दिया। 

दक्षिण अफ्रीका की स्थिति भी अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम का स्कोर 102 रन पर पहुंचते ही उसके स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्सपवेलियन लौट गए। मगर डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन और एन्डिल फेह्लुक्वायो ने अच्छी पारियां खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।

कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में गेंद के साथ 35 रन का फासला था, जो काफी बड़ा था। यह एक टी20 मैच जैसा हो चुका था, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बाजी मारी क्योंकि वह पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो गए।

कोहली ने कहा, ‘दूसरी पारी में गेंद से 35 रन का अंतर था। यह टी20 मैच हो चला था। ब्रेक के बाद मैच छोटा हो गया था और यह प्रोटियाज टीम के पक्ष में कारगर रहा। उनके बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों पर हावी हो गए।’

चहल की नो बॉल पर ये बोले कप्तान विराट कोहली

मिलर को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर दिया था, लेकिन रीप्ले में दिखा कि लेग स्पिनर का पैर क्रीज के बाहर निकल गया। नो बॉल ने मिलर को सुरक्षित कर दिया और इसके बाद उन्होंने टीम को जीत दिलाई। कोहली नो बॉल को लेकर अपने गेंदबाजों से खफा नहीं हुए और उन्होंने साथ ही कहा कि स्पिनर्स को टर्न मिल रहा था।

29 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘नो बॉल ठीक है। लड़कों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। गेंद थोड़ी गीली हो चुकी थी, ज्यादा नहीं, हमारे गेंदबाजों को टर्न मिल रहा था। उन्होंने सुधार किया और इससे विकेट भी मिले।’

मार्करम ने किया खुलासा, टीम को क्या संदेश दिया, जो मिली जीत!

वहीं युवा एडेन मार्करम ने कप्तान के रूप में पहली जीत का स्वाद चखा। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पिंक ड्रेस में अजय क्रम को बरकरार रखा। मार्करम ने पारी के दौरान मिले ब्रेक को श्रेय दिया, जिसने टीम इंडिया की लय बिगाड़ दी। उन्होंने खुलासा किया कि बल्लेबाजों को एक संदेश भेजा गया था कि वह भयभीत न हो बल्कि अपने आप को अभिव्यक्त करें।

बकौल एडेन मार्करम, ‘जीत के बाद हम बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। टीम इंडिया पर दबाव बनाने से अच्छी फीलिंग आ रही है। ब्रेक हमारे लिए भाग्यशाली साबित हुआ, जिसने टीम इंडिया की लय बिगाड़ दी। यह अच्छे से काम कर गया। टीम इंडिया को 290 रन पर रोककर खुश हुए। टीम को संदेश दिया कि हार का डर दूर कर अपने आप को अभिव्यक्त करें। हम आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे। हम अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, लेकिन प्रत्येक मैच में सुधार करने की कोशिश करेंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com