पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बदौलत रविवार को मैड्रिड में खेले गए ला लिगा लीग मुकाबले में रियल मैड्रिड को बड़ी जीत मिली है. रोनाल्डो के दो गोलों की बदौलत रियल ने देपोटिवालो पर 7-1 से जीत दर्ज की. मैच के दौरान रोनाल्डो को चोट भी लगी और मैदान पर ही उनके शरीर से खून बहने लगा.
रोनाल्डो को मैच के दौरान करीब दो बार मैच छोड़ना पड़ा. लेकिन फिर भी वह मैदान पर उतरे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में भी एटलेटिको मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी एडिअन लोपेज अल्वारेज ने मैच के 23वें मिनट में ही गोल करके देपोटिवालो को 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन इसके बाद रीयल मैड्रिड के आक्रमण का सिलसिला मैच के अंत तक जारी रहा.
मैच के दौरान देपोटिवालो के डिफेंडर फैबियन स्कार का पैर रोनाल्डो के सिर में लगा. जिसके कारण उनके सिर से खून भी बहने लगा. लेकिन इसके बावजूद भी रोनाल्डो अपना दूसरा गोल करने में कामयाब रहे थे. इस मैच में शानदार जीत के साथ ही रियल मैड्रिड प्वाइंट टैली में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, मैड्रिड के अब 35 प्वाइंट्स हो गए हैं. रैंकिंग में बार्सिलोना 54 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. बता दें कि अभी हाल ही में रोनाल्डो ने अपने क्लब रियल मेड्रिड से मैनचेस्टर यूनाइटेड लौटने की इच्छा जाहिर की थी.
इस साल समर ट्रांसफर विंडो के दौरान रोनाल्डो अपने पुराने क्लब में वापसी करना चाहते हैं. पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके रोनाल्डो वर्तमान क्लब मेड्रिड के साथ नए करार के तहत किए गए वादों के असफल होने से नाखुश हैं. इस कारण वह इस सीजन के अंत तक रियल क्लब से बाहर होने के बारे में विचार कर रहे हैं.
Seen it all now. Modern football #Ronaldo pic.twitter.com/xEW1isHrrj
— Richard Crighton (@richiecrighton) 21 January 2018
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
