नयी दिल्ली| महाराष्ट्र के वरिष्ठ बीजेपी सांसद चिंतामन वनगा का आज दिल्ली में निधन हो गया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. वह 67 वर्ष के थे. संसदीय कार्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उनके निधन से एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर असर पड़ने की संभावना कम है.
एक फरवरी को जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तब अध्यक्ष द्वारा एक शोक संदेश पढ़ा जाएगा. आज और कल संसद की कार्यवाही स्थगित है. पिछले साल भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और आईयूएमएल नेता ई अहमद के निधन के बावजूद बजट पेश किया गया था, वह संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किये जाने के दौरान गिर गये थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये सदन की बैठक अगले दिन नहीं हुई थी.
आज सुबह घर पर बेहोश हो जाने के बाद उन्हें करीब 11 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो चुका था. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी के तिवारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर आरएमएल अस्पताल लाया गया था. हमने करीब 30 मिनट तक उनकी धड़कन वापस लाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’’
सूत्रों ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. चिंतामन वनगा का जन्म एक जून 1950 को हुआ था। वह महाराष्ट्र के पालघर से लोकसभा सांसद थे.वह 11वीं और 13वीं लोकसभा के भी सदस्य रह चुके थे.
चिंतामण वनगा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की
Pained by the unfortunate demise of my colleague and MP from Palghar, Shri Chintaman Wanaga. He played an important role in building the BJP in the Thane region and did commendable work for the welfare of tribals. My thoughts are with his family and supporters in this sad hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2018
इसे भी पढ़ें:-योगी आदित्यनाथ ने कहा- अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वनगा पार्टी के एक अच्छे कार्यकर्ता थे और उन्होंने ठाणे जिले की जनजातीय पट्टी में शानदार काम किया था.