अभी-अभी: नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई TVS Victor, एक लीटर में चलेगी 72 किमी..
January 9, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
देश की तीसरे नंबर की दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी Victor बाइक को नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने विक्टर प्रीमियम एडिशन की मैटे सीरीज लॉन्च की है। इसकी कीमत 55,890 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
नए फीचर्स के अलावा नई विक्टर दो नए शेड- ब्लू और सिल्वर में मिलेगी। बता दें कि टीवीएस प्रीमियम एडिशन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
इंजन और फीचर्स
नई बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले वाला ही 109 सीसी, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 9 बीएचपी की पावर और 9.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि टीवीएस विक्टर 72 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है जो अपने सेगमेंट में बेस्ट है।
नए फीचर्स की बात करें तो अब टीवीएस विक्टर प्रीमियम एडिशन में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। यह बाइक ब्लैक कलर और येलो ग्राफिक्स या रेड कलर और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ भी उपलब्ध है। टीवीएस की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला होंडा ड्रीम और हीरो पैशन प्रो जैसी बाइकों से रहता है।
अभी-अभी: नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई TVS Victor एक लीटर में चलेगी 72 किमी.. 2018-01-09