अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला अमेरिका में रह रहे तीन लाख भारतीयों के लिए खतरा साबित हो सकता है। ट्रंप प्रशासन 11 मिलियन अप्रवासियों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत ट्रंप के फैसले की गाज उन अप्रवासियों पर गिरने वाली है जिनके दस्तावेज संघीय कानूनों के तहत नहीं हैं।
होमलैंड सिक्योरिटी के दो विभागों ने इसके लिए दो मेमो जारी किए हैं। जिनमें इमिग्रेशन अधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वो उन अप्रवासियों पर कार्रवाई करें जो सही दस्तावेज न होने पर भी अमेरिका के भीतर रह रहे हैं।