अभी अभी: जियो को लगा बड़ा झटका, एयरटेल-नोकिया में हुई ये बड़ी डील

नई दिल्ली. जियो के आने से पूरी टेलिकॉम कंपनी में तहलका मच गया था, लगा था सारी टेलिकॉम कंपनिया अब डूब जाएगी, किन्तु बता दे इन कंपनियों ने अपने आपको जियो के सदमे से उबार लिया है. जियो को लेकर कई विवाद हुए जो कि कोर्ट में मौजूद है. इसी फेहरिस्त में एक नई खबर है.अभी अभी: जियो को लगा बड़ा झटका, एयरटेल-नोकिया में हुई ये बड़ी डील

एयरटेल-नोकिया में हुई बड़ी डील भारत में 5G पर साझेदारी

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और फिनलैंड की मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया भारत में 5G के लिए साझेदारी की है. बता दे कि इस साझेदारी में दोनों कंपनियों की तरफ से डील फाइनल हो गई है. नोकिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है

कि एक नये समझौते के तहत दोनों कंपनियां 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन नयी सेवाओं के विकास पर काम करेंगी, इस डील के फायनेंशियल एस्पेक्ट की जानकारी नहीं दी गई है.भारती एयरटेल के निदेशक अभय सावरगांवकर ने कहा है कि 5G और इंटरनेट आफ थिंग्स एप्लीकेशनों में जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की व्यापक गुंजाइश है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com