नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव से पहले तमाम तरह के विवादों से घिरी आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है।
केजरीवाल पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
गौरतलब है कि यह मामला असम का है। असम की स्थानीय अदालत ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए जमानती वारंट जारी कर दिया है। दरअसल अदालत ने यह वारंट इसलिए जारी किया है कि क्योंकि केजरीवाल पिछली सुनवाई में हाजिर नहीं हुए थे।
बता दें कि यह मुकदमा आपराधिक मानहानि का है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी के मामले में केजरीवाल पर दर्ज किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal