कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता मनीष तिवारी की माता डॉ अमृत तिवारी का शनिवार रात निधन हो गया है। पद्म श्री से सम्मानित डॉ अमृत काफी लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे, उनकी उम्र 80 वर्ष थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को सेक्टर-25 में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि अमृत कौर तिवारी भारतीय दंत चिकित्सक और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ की डीन रह चुकी हैं। इसके अलावा भारतीय समाज के पेडोडॉनटिक्स और निवारक दंत चिकित्सा (ISPPD) में जीवन भर की सदस्यता के लिए चयन होने वाली वह पहली व्यक्ति हैं। वह चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षद भी रह चुकी हैं। गौरतलब है कि मनीष तिवारी के पिता वी एन तिवारी का पंजाब में उग्रवाद के समय आतंकवादियों द्वारा 1984 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।