अभी-अभी: एप्पल ऐप स्टोर को हुआ शानदार मुनाफा

अभी-अभी: एप्पल ऐप स्टोर को हुआ शानदार मुनाफा

 नए साल में एप्पल स्टोर से  30 करोड़ डॉलर के गेम और ऐप डाउनलोड किए गए. यह 2008 में एप्पल ऐप स्टोर के लॉन्च के बाद एक दिन अबतक खर्च की गई सबसे बड़ी रकम है. आईफोन निर्माता ने बताया, ‘क्रिसमस की संध्या से एक जनवरी तक ग्राहकों ने एप्स डॉउनलोड या खरीदने में करीब 89 करोड़ डॉलर खर्च किए.’ एपल के वैश्विक मार्केटिंग के उपाध्यक्ष फिल सिहिलर ने बताया, ‘हम नए एप स्टोर पर प्रतिक्रिया देखकर और गाहकों को नए एप्स और गेम्स का इस्तेमाल और मजा लेते देख काफी रोमांचित हैं.’अभी-अभी: एप्पल ऐप स्टोर को हुआ शानदार मुनाफा

उन्होंने कहा कि केवल 2017 में ही आई.ओ.एस. डिवैल्पर्स ने 2650 करोड़ डॉलर कमाए जो वर्ष 2016 की कमाई से 30 प्रतिशत ज्यादा है. एप्पल ने कहा कि ग्राहक अब एप स्टोर के सभी कैटागरी में लगभग 2000 आरकिट आधारित गेम का मजा उठा रहे हैं. इससे पहले एपल आईफोन के पुराने मॉडलों के धीमे पड़ जाने की शिकायतों के कारण चर्चा में रहा था. इस पर एपल ने सार्वजनिक माफी मांगी थी. साथ ही कंपनी ने अपने कुछ हैंडसेट की बैटरी को रियायती कीमत पर बदलने का भी ग्राहकों को विकल्प दिया था. एपल की ओर से यह जवाब उसके कई आईफोन ग्राहकों द्वारा नाराजगी जाहिर किए जाने और कई के कानूनी वाद दायर किए जाने के बाद सामने आया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com