दक्षिण भारत की अभिनेत्री श्रुति हासन को तो सब लोग जानते ही हे.जाने मने अभिनेता कमल हासन की प्यारी बेटी श्रुति हासन ने अपनी खूबसूरती से सब लोगो का मन मोह लिया हे और एकटिंग में सब के दिलो पे पर राज कर रही हे.श्रुति हासन को लोग उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जानते हैं। वह अपनी जिंदगी को अपने ढंग तरीके से जीना पसंद करती हैं.
इस मामले में मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया, रूढ़ियों को किया खत्म।
श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.पहली बार उन्होने ने बॉलीवुड के लिये फिल्म “डी डे” में कम किया था.जिसमें उन्हें खूब सलफता मिली थी.इसके अलावा श्रुति हासन ने बॉलीवुड में कोई फिल्मो में काम कर चुकी हे.श्रुति हासन की फिल्म “बहन होगी तेरी” रिलीज के लिए तैयार हो चुकी हे.इस फिल्म को लेकर श्रुति चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
चलती बस में भाजपा नेता ने लड़की के साथ किया सेक्स वीडियो…आया सामने
इसी बीच कमल हासन की लाड़ली बेटी श्रुति हासन ने कुछ ऐसा कह दिया कि चारों तरफ हल्ला मच गया.श्रुति का बयान सुन कर आप भी दंग रह जायगे. श्रुति ने कहा की शादी से पहले ही बच्चा पैदा करना चाहत हे.श्रुति पहले भी कई बार अपने बयान की वजह से चर्चा का विषय बन चुकी हैं
हाल ही में एक इंटरव्यू क्व दोरान श्रुति से जब शादी और लाइफ पार्टनर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही अजीब जवाब दिया.श्रुति ने कहा में शादी से ही मां बनना चाहेंगी.शादी के बारे कहा की जब भी मुझे अपनी पसंद का हमसफ़र मिलेगा में तब शादी कर लूगी.लेकिन अब वक्त नहीं हे
शादी के बारे में कहा की पहले उन्हें एक म्यूजिक डायरेक्टर के प्रति प्यार था.हमारा सम्बन्ध कुछ दिनों तक चला.वाद में कोई वजह से टूट गया.अब मेरा कोई ब्यॉयफ्रेंड नहीं है. श्रुति आने वाली फिल्म “संघमित्रा” को प्रमोट करने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल गयी थीं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal