पूरा फिल्म जगत उस वक़्त हिल गया जब हाल ही में एक खबर आई कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के साथ फिल्म रज्जो में काम कर चुकी एक बड़ी अभिनेत्री की संदिग्धावस्था में मौत हो गई हैl फिल्म ‘क्वीन’ से लेकर एकता कपूर के बालाजी के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री की लाश मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के भैरवनाथ सोसाइटी के पांचवी मंजिल के कमरा नंबर 503 से बरामद हुईl
फैंस की बड़ी मांग अब कोहली की जाएगी कप्तानी, विश्वविजेता धोनी को…
पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री इसी कमरे में रहती थीl यह भी बताया जा रहा है कि उसके कमरे से काफी बदबू आ रही थी, जिस बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को अवगत करवायाl जिसके बाद पुलिस ने आकर दरवाजा खोला तो हर कोई सन्न रह गयाl अभिनेत्री की लाश बेहद सड़ी–गली अवस्था में उसके बेड पर पड़ी थीl
बता दें कि स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की सड़ी-गली लाश मिलने का मामला सामने आने से पुरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ीl मुंबई के अंधेरी इलाके के एक फ्लैट से पुलिस ने इस लाश को कब्जे में लेकर उसे आॅटोप्सी के लिए भेज दिया हैl पुलिस को शक है कि कृतिका की हत्या की गई हैl कृतिका हरिद्वार की रहने वाली थींl वे ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने के लिहाज से मुंबई रहने लगी थीl
पुलिस के अनुसार कृतिका की लाश इतनी सड़ चुकी थी कि उसे हाथ लगाना भी मुमकिन नहीं थाl हालांकि प्रारंभिक तौर पर इसे एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट ही दर्ज किया गया हैl लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस को कृतिका के माथे पर मिले चोट के निशानों के चलते कत्ल की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकताl बहरहाल, कृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच करने में जुट गई हैl
पुलिस और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने कृतिका के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पहला बयान- पुलिस के मुताबिक, कृतिका का कत्ल करीब 4 दिन पहले हुआ होगा क्योंकि शव सड़ गया थाl कमरे का एसी ऑन था और टेंप्रेचर 19 डिग्री थाl पुलिस का कहना है कि एसी इसलिए खुला छोड़ा गया था जिससे शव की बदबू बाहर ना जा पाएl
दूसरा बयान- पुलिस ने बताया कि मर्डर को तीन-चार दिन हो चुके हैं। रूम को ठंडा रखने के लिए एसी का टेंप्रेचर इतना बढ़ाया गया था। बॉडी को क्षत विक्षत करने की कोशिश की गई थीl कृतिका के बारे में सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली थीlकिसी ने नहीं सोचा था कि कृतिका को इतनी दर्दनाक मौत मिलेगीl कृतिका हरिद्वार की रहने वाली हैंl कृतिका बचपन से ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थींl पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पैरेंट्स से दिल्ली आकर एक्टिंग कोर्स करने की इजाजत मांगी। लेकिन कृतिका के पैरेंट्स कास्टिंग काउच के कई मामले सुन चुके थेl इसलिए वो डरते थेl
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal