अभिनेत्री कटरीना कैफ अपने बेस्ट फ्रेंड अली अब्बास जफर की सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा बनेंगी

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बॉलीवुड स्टार्स उसी जॉनर की फिल्म साइन करते हैं जो पहले वह ट्राई कर चुके हैं और जिसके बॉक्स ऑफिस पर चलने की संभावना रहती है.

हालांकि विक्की कौशल उस तरह के एक्टर हैं जो हर बार कुछ नया और कुछ अलग ट्राई करने की कोशिश में लगे रहते हैं. फिल्म ‘भूत’ को लेकर बिजी चल रहे विक्की ने पिछले दिनों ये घोषणा की थी कि वह आदित्य धार के साथ एक सुपरहीरो फिल्म में काम करेंगे.

विक्की को स्टार बनाने वाली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर आदित्य धार की इस सुपरहीरो फिल्म का नाम The Immortal Ashwatthama होगा. अब ताजा जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ भी एक सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं लेकिन वह विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में नहीं होंगी बल्कि वह एक बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट साइन करेंगी.

खबरों की मानें तो कटरीना कैफ अपने बेस्ट फ्रेंड अली अब्बास जफर की फिल्म का हिस्सा बनेंगी. मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना कैफ के क्लोज फ्रेंड अली अब्बाज जफर एक सुपरहीरो फिल्म लिख रहे हैं जिसका वह निर्देशन और प्रोडक्शन भी करेंगे. इस फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना इस रोल के लिए सबसे उचित हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म में अब तक के सबसे शानदार स्टंट होंगे जिन्हें किसी भी महिला कलाकार द्वारा करते हुए पहले नहीं दिखाया गया है. सूत्रों के मुताबिक अली अभी फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं और इसे पूरा करने के बाद वह ग्राउंड वर्क पर काम पूरा करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com