अभिनेत्री कंगना रणौत से मिलने मनाली जा रहे पिता अमरदीप सिंह रणौत सुरक्षा को लेकर हुए चिंतित

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के पिता अमरदीप सिंह रणौत का कहना है वह बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कंगना से मिलने मनाली जा रहे हैं। मुंबई जाने पर कंगना से चर्चा करेंगे। उन्‍होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कंगना को सुरक्षा उपलब्ध करवाए। उन्‍होंने कहा कंगना की सुरक्षा में निजी सुरक्षा कर्मी बढ़ाए जाएंगे।

उधर, कंगना रणौत पर शिवसेना नेता की टिप्‍पणी के बाद हिमाचल के भाजपा विधायक उनके समर्थन में आ गए हैं। जिला मंडी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कहा मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं हैं।

विधायक ने कहा मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ था तो शिवसेना व संजय राउत कहां थे? देश के हर कोने के वीरों ने उस समय मुंबई की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। मुंबई पर सबका हक है। संजय राउत ने कंगना रणौत को धमकी देकर अपनी संकुचित मानसिकता का परिचय दिया है।

कंगना रणौत शेरनी हैं, गीदड़ उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। देश व देवभूमि का बच्चा-बच्चा कंगना के साथ खड़ा है। माफिया की धमकियों को देखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार कंगना को उचित सुरक्षा प्रदान करे।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कंगना की बेबाक टिप्‍पणियों के बीच अभिनेत्री और शिव सेना में विवाद छिड़ गया है। शुक्रवार को कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई जा रही हैं, किसी में हिम्‍मत हो ताे रोक ले।

इसके बाद शिव सेना नेता संजय राउत ने जवाब दिया था कि मुंबई मराठियों की है। वहीं, महाराष्‍ट्र के नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कंगना का समर्थन किया है। अब हिमाचल के भाजपा विधायक भी कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा का कहना है कंगना रणौत ने सुशांत मामले को लेकर जो सवाल उठाए थे, तीन-तीन जांच एजेंसियां उन आरोपों की जांच कर रही हैं। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जांच में कई तथ्य सामने आ रहे हैं। शिव सेना नेताओं को उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com