सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आखिरकार कार्तिक आर्यन के अच्छे दिन आ ही गए हैं. कार्तिक ने पिछले कुछ समय में बैक टू बैक सोलो हिट फिल्में दी हैं और अब उनके हाथ एक बड़ी डील लग गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने प्रोडक्शन हाउस एरोस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है, जिसके लिए उन्हें 75 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कार्तिक ने इरोस इंटरनेशनल के साथ तीन फिल्मों की डील को साइन इया है. इसके लिए उन्हें 75 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. पहले वे एक फिल्म के 6 से 8 करोड़ रुपये लेते थे लेकिन अब वे बड़ी लीग के खिलाड़ी बन गए हांं और एक प्रोजेक्ट को करने के लिए 25 करोड़ रुपये ले रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक आर्यन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी शूटिंग कोरोना के चलते रुकी हुई है. वे धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 में काम कर रहे हैं. इसके अलावा भूल भुलैया 2 और फिल्म Ala Vaikunthapuramaloo के रीमेक में भी वे रोहित धवन संग काम करने वाले हैं.
इन सभी प्रोजेक्ट्स को देखकर लगता है कि कार्तिक आर्यन अगले दो सालों तक बेहद बिजी रहने वाले हैं. वैस बता दें कि लॉकडाउन के समय में कार्तिक ने सोशल मीडिया पर कई मस्तीभरे वीडियो शेयर किए, जिससे उनके फैन्स को खूब खुशी मिली थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal