अभिनेता अर्जुन रामपाल NCB दफ्तर पहुचे

ड्रग्स के एक मामले में आज पूछताछ में सहयोग देने के लिए अभिनेता अर्जुन रामपाल NCB के दफ्तर पहुंच गए हैं। उन्हें NCB ने 22 दिसंबर से पहले पूछताछ के लिए तलब किया था। इससे पहले 13 नवंबर को NCB ने उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी। रामपाल के घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की रिपोर्ट आने के बाद NCB ने उन्हें तलब किया है। NCB सूत्रों के मुताबिक, रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। इसके अलावा उनके घर से कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए थे। 

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने भारत में होने न होने को लेकर पैदा हुए भ्रम पर खुद ही स्थिति स्पष्ट कर दी है। अर्जुन ने फिल्म ‘नेल पॉलिश’ की प्रचार टीम के उस कथन का पूरी तरह खंडन कर दिया है, जिसमें उनके लंदन में होने की बात कही गई थी। अर्जुन ने ट्वीट करके कहा कि वह भारत में ही हैं और अपनी फिल्म ‘नेल पॉलिश’ का प्रचार कर रहे हैं।

इस पूरे मामले की शुरुआत शुक्रवार को उन साक्षात्कारों के रद्द होने से हुई जिनमें अर्जुन रामपाल को शामिल होना था। मीडिया को भी अर्जुन रामपाल से फिल्म ‘नेलपॉलिश’ के बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया गया और ओटीटी की तरफ से इस बारे में सारी व्यवस्थाएं देख रही प्रचार टीम ने उनका समय आदि भी तय कर दिया।

इंटरव्यू का समय नजदीक आने पर प्रचार प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि अर्जुन रामपाल के शुक्रवार को टेलीफोन पर प्रस्तावित सारे साक्षात्कार कैंसिल कर दिए गए हैं क्योंकि अर्जुन रामपाल लंदन में हैं। अर्जुन रामपाल का टेलीफोन नंबर भी इस दौरान कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया और कहा गया कि ये इंटरव्यू जूम एप के जरिए इसीलिए कराने की कोशिश की जा रही है।

इसके विपरीत अर्जुन रामपाल ने एक ट्वीट के जरिए शनिवार को अपने भारत में ही होने की बात कही। यहां दिलचस्प ये भी है कि फिल्म ‘नेल पॉलिश’ की प्रचार टीम को शनिवार की दोपहर तक यही पता था कि अर्जुन लंदन में हैं। ‘नेल पॉलिश’ की प्रचार टीम से शनिवार को जब अर्जुन की लंदन से वापसी की तारीख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये नहीं कहा कि अर्जुन मुंबई में ही है, बल्कि ये कहा कि वह लंदन वापसी की तारीख अर्जुन से पूछकर बताएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com