भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 108 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की उपलब्धता को 12 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस प्लान को जुलाई में प्रमोशनल प्लान के तौर पर पेश किया गया था। उस समय इसकी उपलब्धता 90 दिन की बताई गई थी। इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस प्लान की वैधता 28 दिन है। आपको बता दें कि अभी पिछले ही हफ्ते BSNL ने अपने 1,188 रुपये के प्लान की उपलब्धता को 21 जनवरी 2020 किया है।
108 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: BSNL चेन्नई साइट पर लिस्ट किए गए 108 रुपये के प्लान को पहले 90 दिन के लिए उपलब्ध कराया गया था, यानी 30 जुलाई से लेकर 27 अक्टूबर तक। वहीं, अब इसकी उपलब्धता बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब यूजर्स इस प्लान का लाभ 12 दिसंबर तक उठा सकते हैं।
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इससे आप रोमिंग में भी कॉल कर पाएंगे। लेकिन यह प्लान मुंबई और दिल्ली कॉलिंग के लिए काम नहीं करेगा। इसके अलावा 500 SMS भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रतिदिन 1 जीबी डाटा भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि पहले इस प्लान में यूजर्स को 0.5 जीबी डेली डाटा उपलब्ध कराया जाता था। BSNL ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह बढ़ाई गई उपलब्धता किन सकर्ल्स के लिए दिया गया है।