रिलायंस जियो ने प्रीपेड के बाद पोस्डपेड के मार्केट्स में भी भूचाल लाने का प्लान बना लिया है, जियो ने पोस्टपेड में नया लांच किया है जो इतना सस्ता है कि शायद ही इसकी टक्कर कोई अन्य टेलीकॉम कम्पनी कर सके. जियो के इस प्लान के अनुसार कम्पनी ने 199 रूपये का प्लान मार्केट में लांच किया है, पोस्टपेड का यह प्लान आम यूजर के लिए 15 मई से उपलब्ध होगा.
रिलायंस जियो के इस प्लान के अनुसार 199 के रूपये वाले इस प्लान में एक महीने के सर्कुलेशन में ग्राहकों को मिलेगा महीने भर के लिए वॉइस कालिंग फ्री, वहीं यूजर इस प्लान में पाएंगे 25 GB डेटा पुरे महीने भर के लिए साथ ही इस डेटा के लिए यूजर को किसी प्रकार की डेली लिमिट का बॉउंडेशन नहीं है. वहीं 100 मैसेज डेली आप यूज कर सकते है.
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, पोस्पेड सेगमेंट में रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान 309 रुपये का था. इसमें यूज़र को हर दिन 1 जीबी के हिसाब से कुल 30 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा प्लान के लिए 400 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जाता है. जियो का कहना है कि उसने नया पोस्टपेड पेश करके इंडस्ट्री के पुराने रिवाज़ को बदलने की कोशिश की है.