अब बैंक में कैश जमा करने वालों को सरकार ने भेजा नोटिस

नोmoodi-copy-1-2टबंदी के बाद जहाँ लोग अपने पैसे सुरक्षित करने के लिए कतारों में लगे है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने बिना संपत्ति का ब्यौरा दिए पहली बार बड़ी रकम जमा कराई है। ऐसे लोगों पर आयकर विभाग नजर बनाए हुए है। अब आयकर विभाग ने बैंकों में बड़ा कैश जमा कराने वालों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। ऐसे लोगों से यह जानकारी ली जाएगी की आपके पास यह राशि आयी कहाँ से, कहीं किसी और की तो नहीं है।

जन धन खाते में भी अचानक से पैसे आने के बाद सरकार और आयकर विभाग सक्रीय हो गए। सरकार ने वेस्ट बंगाल में सिलीगुड़ी और सिक्किम की राजधानी गंगटोंक में लोगों को नोटिस भेज दिये है। इसमें लोगों को 25 नवम्बर को सभी दस्तावेज के साथ पेश होने को कहा है।

 

रातों-रात सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा किये जाने के बाद से ही जनता में माहौल बना हुआ था की आखिर मोदी जी ने शुरुआत तो कर दी लेकिन लेकर कहाँ तक जायेंगे। जबकि पीएम मोदी ने यह भी स्पस्ट कर दिया था की आजादी के बाद से लेकर अब तक का जमा काला धन निकाला जायेगा, चाहे वो किसी भी रूप में आपने जमा कर रखा हो।

बेनामी संपत्तियों में से उन सभी का नाम आएगा जो पैतृक नहीं और अपनी आय के अनुपात में सटीक नहीं है। इन संपत्तियों में अपने मकान, जमीन ,खाली प्लॉट, फार्म हाउस , बैंक लॉकर में पड़ी राशि या धन , सोने की मात्रा और नकदी की राशि।
आजादी के पहले आपके या आपके पुरुखों के पास क्या था और आज आपके पास क्या है जिसमे आपने कितना तो धन अर्जित किया है अपनी मेहनत से। मेहनत और खेती से की गई कमाई की राशि को छोड़कर सभी अन्य राशि को बेनामी संपत्ति करार दे दिया जायेगा। जिस सम्पति का ब्यौरा न दिया जायेगा वो सब बेनामी संपत्तियों में गिनी जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com