टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसके बाद यूजर्स को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। हालांकि, टैरिफ कीमतों में बढ़ोतरी होने से पहले और अब दोनों स्थितियों में ही यूजर्स के बीच 400 रुपये से कम के प्लान काफी लोकप्रिय हैं। ज्यादातर यूजर्स 350 से 400 रुपये के बीच के प्लान रिचार्ज कराते हैं। इन प्लान्स में न केवल ज्यादा बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं बल्कि इनके साथ लंबी वैधता भी उपलब्ध कराई जा रही है।
329 रुपये का प्लान: इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 6 जीबी हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। हाई-स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नॉन-जियो यूजर्स के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे। वहीं, 1000 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
399 रुपये का प्लान: इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। कुल मिलाकर यूजर्स को 84 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। हाई-स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नॉन-जियो यूजर्स के लिए 2000 मिनट दिए जाएंगे। वहीं, 100 SMS प्रतिदिन और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
379 रुपये का प्लान: इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 6 जीबी हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, 900 SMS समेत 28 दिन के लिए शॉ अकादमी में फोटोग्राफी कोर्स, विंक म्यूजिक, Airtel Xstream App Premium, Zee5, HOOQ, 370+ Live TV Channels समेत FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
399 रुपये का प्लान: इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। कुल मिलाकर यूजर्स को 84 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। 28 दिन के लिए शॉ अकादमी में फोटोग्राफी कोर्स, विंक म्यूजिक, Airtel Xstream App Premium, Zee5, HOOQ, 370+ Live TV Channels समेत FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
379 रुपये का प्लान: इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 6 जीबी हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, 1000 SMS समेत Vodafone Play subscription और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।