अब घर बैठे माँगा सकते है शराब, दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया एप

दिल्ली में शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी, उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के बीच जुबानी जंग चल रही है। दिल्ली में एक सितंबर से नई शराब नीति की जगह पुरानी शराब नीति लागू हो गई है। एक सितंबर से निजी दुकानों की जगह सरकारी ठेकों के जरिए शराब की बिक्री होगी। शराब के शौकीन इस बात को लेकर ज्यादा परेशान हैं कि शराब के ठेके कहां खुलेंगे। इसलिए दिल्ली सरकार ने ‘एमआबकारीदिल्ली’ ऐप लॉन्च की है। इस ऐप के जरिए लोगों को घर बैठे शराब के नजदीकी ठेके से लेकर मौजूद ब्रांड तक की हर जानकारी मिलेगी। ऐप को लेकर यहां जानें सबकुछ:

1. यह दिल्ली में ड्राई डे, शराब के ब्रांड और इन ब्रांडों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देगा। 
2. ऐप पर आपको अन्य विवरण भी मिल सकते हैं, जिसमें इलाके के खुदरा विक्रेताओं और इनके खुलने और बंद होने का समय भी शामिल है। इस ऐप के जरिए शराब की दुकानों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में भी सर्च किया जा सकेगा।
3. ‘एमआबकारीदिल्ली’ को इसी महीने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इस सर्विस का आईओएस संस्करण भी जल्द उपलब्ध हो जाएगा।
4. यह फीचर दो भाषाओं- हिंदी और अंग्रेजी के विकल्पों में मौजूद होगा।
5. यदि आप सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं, या कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो सर्विस में उपयोगकर्ता द्वारा फीडबैक सबमिट करने का विकल्प भी मौजूद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com