गुजरात में किसानों की माली हालत, फसल बीमा व किसान आत्महत्या के मुद्दों को लेकर शुक्रवार को किसान गांवों से शहरों में दूध, सब्जी व अनाज नहीं भेजेंगे। अॉल इंडिया किसान सभा ने किसानों से नौ अगस्त को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है।
उत्पादन का सही दाम नहीं मिलने, फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं करने के विरोध में किसान शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगे। नासिक से मुंबई 180 किमी की किसान पदयात्रा निकालने वाले संगठन किसान सभा के प्रमुख अशोक धावले गुजरात में किसानों से मुलाकात कर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
अॉल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धावले दो दिन की गुजरात यात्रा पर हैं। राज्य में किसानों की बदहाली के लिए राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के बजाए कॉरपोरेट घरानों का अधिक खयाल रखा है। इस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal