आम आदमी पार्टी ‘आप’ के 2 विधायकों अमरजीत सिंह संदोआ और कुलतार सिंह संधवा को ओटावा एयरपोर्ट से डिपोर्ट किए जाने पर सिख फॉर जस्टिस ने कनाडा की ट्रूडो सरकार की सराहना की है।
साथ ही सिख फॉर जस्टिस की वकालत कर रहे एडवोकेट गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि अब कनाडा से किसी भी राजनीतिक पार्टी को पंजाब के लिए चुनावी फंड नहीं ले जाने दिया जाएगा। पन्नू ने कहा कि कनाडा का कानून कनाडा में किसी भी चुनाव या राजनीतिक मूवमैंट के लिए विदेश से किसी राजनीतिक पार्टी को प्रचार की अनुमति नहीं देता।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनावों में ‘आप’ ने कनाडा से हजारों डॉलर चुनावी फंड इकट्ठा किया है। मगर अब 2019 के आम चुनावों के लिए कनाडा से किसी भी पार्टी को फंड इकट्ठा करके नहीं ले जाने दिया जाएगा। सिख फॉर जस्टिस ने अप्रैल 2016 को विदेश मंत्री के पास एक शिकायत दर्ज करवाते हुए ‘आप’ के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री की यात्रा पर रोक लगवाई थी, जोकि चुनावों के लिए फंड इकट्ठा करने आ रहे थे। पन्नू ने ट्वीट कर भी कहा है कि राजनीतिक दल अब कनाडा को धन दुहने वाली गाय न समझें।
https://twitter.com/Pannun_Lawyer/status/1021331656140042243
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal